मुख्य पृष्ट कवयित्री परिचय कविताएँ आलेख एवं प्रोजेक्ट चित्र गलियारा प्रमाणपत्र प्रशस्ति पत्र समाचार पत्र बुक प्रकाशन पत्र व्यवहार का पता

 कविताएँ

  • हिंदी तुम
  • घर की तलाश
  • फागुनी रंग
  • नारी एक प्रतीक्षा
  • शिक्षक तुम सूर्य हो
  • एक नए भोर की कविता
  • कौरवी सदी
  • उद्जन बम
  • दीवारों की मूक - व्यथा
  • मन एक परिचय

आलेख

  • सम्रद्ध विरासत समेटे हैं नसीराबाद
  • "सूर्य पथ से" का मूल स्वर राष्ट्रीय चेतना
  • अत्यधिक ...............

कविता - 04

 

 

नारी एक परीक्षा
नारी,
तुमने क्या पाया हैं
नर से !
कब तुमारी प्रतीक्षा का
होगा अवसान !
अंधेरे पथ पर
अनजान राहों की
मर्मव्यथा को
यूँ सहती हुई
कब तक नारी
यूँ मौन रहेगी !
तुम्हे
मौन तोड़ना
पड़ेगा
किसी दिन तुम्हे-
बोलना पड़ेगा !
विजय-पथ के,
हर शूल को
स्वरों का श्रृंगार
देना होगा !
मोह के बंधन को
नियति से बांधना होगा !
किसी दिन
मौन तोड़,
तुम्हे बोलना पड़ेगा !
 

..